अज्ञात महिला का शव पानी मे तैरते पायी गयी. Vishunpura

विशुनपुरा
बाकी नदी के दोमुहान घाट किनारे सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव पानी मे तैरते पायी गयी.
हुवे 
जनकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण सुबह शौच के लिये नदी किनारे गये थे. वही ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला का शव बाकी नदी किनारे पानी मे एक चट्टान में फंसी हुयी है. घटना की खबर थोड़ी ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर लग गयी.
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना विशुनपुरा थाना को दिया. सूचना पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गये.
और मामले की छानबीन में जुट गया. 
पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मद्त से बाहर निकाला. वही उपस्थित ग्रामीणों ने शव की पहचान विशुनपुरा थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी गोपाल विश्वकर्मा की पत्नी हेवन्ति देवी उम्र 55 वर्ष के रूप में की गयीं.
उसके बाद थाना प्रभारी ने मृतिका के परिजनों को इसकी जानकारी दिया.
घटना स्थल पर पहुचे गोपाल विश्वकर्मा ने शव की पहचान पत्नी होने की पुष्टि की. उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया है.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि मृतिका सोमवार की सुबह घर से नदी की ओर निकली थी. 
नदी में पैर फिसलने से तेज पानी के बहाव में गिर कर मौत हो गयी है.
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Latest News

शराब के कलंक से मुक्त कराने के लिए एसडीएम ने दुलदुलवा को लिया गोद Garhwa