दो दिवसीय खेलो झारखण्ड कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
रामानन्द प्रजापति की रिपोर्ट
सगमा
सगमा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित भैया रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय सगमा के ग्राउंड में दो दिवसीय खेलो झारखण्ड 2024- 25 के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ, बीपीएम कविता कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख अजय शाह, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष रियाज अंसारी, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से फिता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
वही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ग्राउंड में हरा झंडी दिखाकर खेल को प्रारंभ किया। इस खेलकूद कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं को 100 मीटर 200 मीटर दौड़, फुटबॉल प्रतियोगिता, हॉकी प्रतियोगिता सहित विभिन्न तरह का खेल खिलाया गया। वही विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जबकि संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि खेलो झारखण्ड सरकार के तहत महत्वपूर्ण योजना है इस खेल से बच्चे प्रखण्ड से जिला व राज्य तक शामिल होकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। इधर प्रमुख ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत ही अति आवश्यक है। खेलकूद करने से मानसिक और शारीरिक दोनों विकास होता है। जबकि थाना प्रभारी ने कहा कि खेलकूद, व्यायाम करने से कई तरह की बीमारी खत्म हो जाते हैं, और अपने अंदर से आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है।
इस मौके प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।