शिक्षक और सड़क दोनों एक समान होते हैं। प्रधानाध्यापिका बेबी खातून
रामानन्द प्रजापति
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे मान्यता प्राप्त ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फ़ोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर महताब आलम ने बताया कि वह एक महान पुरुष थे जिन्होंने समय रहते एक आम शिक्षक के पद पर कार्य करते-करते भारत के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति पद तक उनका सफर बड़ी कठिनाइयां से गुजरा होगा। प्रसन्नता तो तब होती है जब उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर पूरे शिक्षक के जन्मदिन के रूप में मनाने की बात कही और उसी दिन से शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। प्रधानाध्यापिका बेबी खातून ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक और सड़क दोनों एक समान होते हैं सड़क राह गिरो को उसके मंजिल तक पहुंचा देता हैं और शिक्षक भी विद्यार्थियों को बहुत बड़े पद पर पहुंचाने का काम करते हैं और शिक्षक वही का वहीं रह जाते हैं। सभी शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपनी अपनी बातें कही।
इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य, भाषण, चुटकुले, मिमिक्री आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर शिक्षक विकास कुमार ठाकुर, राम विनय यादव, योगेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, अजय यादव, सुनील यादव, महेश्वर विश्वकर्मा, संतोष कुमार, राजा कुमार, मनीष मौर्य, शाहिद अंसारी, लालमणि देवी, संध्या देवी, अलका कुमारी, अर्चना कुमारी, रुखसार सिद्दीकी, आशिया सिद्दीकी, चांदनी सिद्दीकी, फिजा
सिद्दीकी, अनीश फातमा,
अनुराधा कुमारी, अंजली कुमारी, ऐसा कुमारी, प्रिया कुमारी, करिश्मा कुमारी, स्कूल के छात्र छात्राओं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।