मुझे इस चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाये- ब्रह्मदेव news

आज विश्रामपुर कार्यालय में नावां प्रखंड के बुथ कमिटी के प्रबुद्ध जन लोगो के साथ  ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी.प्रसाद) ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने - अपने बुथ के लोगो के बीच जाकर उन्हें अपने हक अधिकार के लड़ाई के लिए ओ.बी.सी. के साथ देने के लिए तथा लोगो  से अपने - अपने बुथ जीतो चुनाव जीतो का नारा को जोर देते हुए अपने - अपने बुथ को मजबूती के साथ मेरे विचारो को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए
 मुझे इस चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाये। लोगो ने यह संकल्प लिया की आपकी इस लड़ाई को ओ.बी.सी. एस.सी. और एस.टी. परिवार के लोगो के बीच बताने के कार्य करूंगा और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मैं अपने - अपने बुथ से लीड कराने का काम करूंगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद जी के साथ जुड़कर ओबीसी समाज को एकजुट किया जाए और ब्रह्मदेव प्रसाद जी के हाथों को मजबूती मिले ताकि ओबीसी समाज की आवाज विधानसभा पटल पर रख सकें एवं बूथ कमिटी के सदस्य द्वारा समर्थन कर ओबीसी का नारा लगाया।
जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, ओबीसी एकता जिंदाबाद , जिंदाबाद, जिंदाबाद 
ब्रह्मदेव प्रसाद जिंदाबाद,ओबीसी का नेता जिंदाबाद।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa