आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया Kandi

फ़ोटो-कार्यक्रम में लोगों की भीड़।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड के गड़ाखुर्द  पंचायत  में रविवार को सामुदायिक भवन के प्रांगण में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बीडीओ राकेश सहाय, प्रमुख सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय,मुखिया आरती सिंह  सहित कई अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए।
गड़ाखुर्द पंचायत में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कूल 897 आवेदन प्राप्त हुए ।इस पंचायत में सबसे अधिक अबुआ आवास योजना में 638 आवेदन मिले हैं।,मइँया सम्मान योजना में  80 ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 10, बिजली से जुड़े 3,राशन कार्ड के लिए 23 ,गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए 7, राजस्व व अन्य में 6, मनरेगा योजना में 10,पेंशन के लिए 75 , सावित्री बाइफूले योजना में 8, कृषि विभाग से जुड़े 4 ,शिक्षा में 3,   स्वास्थ्य जांच 30 ,  आवेदन प्राप्त हुए हैं।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार  सिंह,,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर संध्या देवी ,कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी,पेंशन प्रभारी रहीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa