जमा दो उवि कांडी में इंटर के एक हजार विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित व बायो की पढ़ाई राम भरोसे
फोटो : इस गंभीर समस्या पर चर्चा करते शिक्षा प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्लस टू हाई स्कूल कांडी के 1000 विद्यार्थियों का भविष्य विभाग ने राम भरोसे छोड़ दिया है। इस विद्यालय में एक महीना से हिंदी, गणित एवं बायोलॉजी के शिक्षक नहीं हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय में पिछले एक महीने से तीन महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं हैं। इनमें अनिवार्य विषय हिंदी, गणित एवं बायोलॉजी का नाम शामिल है। इस विद्यालय की 11वीं कक्षा में अभी 458 एवं 12वीं कक्षा में 548 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि रामलाला दुबे एवं कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद प्रसाद ने इस गंभीर समस्या को लेकर विद्यालय के कार्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक से बातचीत की। उन्होंने इसे गंभीर समस्या बताते हुए जिला के उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलंब तीनों विषय के शिक्षकों का जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में तत्काल पदस्थापन की मांग की है। इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन शाह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी है। जबकि रांची से विभागीय पदाधिकारी ने इस विद्यालय में क्या-क्या कमी है इस बाबत पूछताछ की है। लेकिन इस दिशा में अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांडी जमा दो उच्च विद्यालय से प्रतिनियोजन पर अन्यत्र हटाए गए शिक्षकों में अरविंद कुमार पीजीटी गणित शिक्षक को परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला, शमी अहमद पीजीटी जीव विज्ञान शिक्षक को भी परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला एवं दिनेश कुमार यादव पीजीटी हिंदी शिक्षक को अपग्रेड उच्च विद्यालय जाटा गढ़वा में प्रतिनियोजित कर दिया गया है। मालूम हो कि जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला की षडयंत्र पूर्वक एसीबी से गिरफ्तारी कराए जाने के विरोध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कथित साजिश कर्ता पांच शिक्षकों को अविलंब स्कूल से हटाए जाने की मांग को लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से पांच शिक्षकों को जमा दो उच्च विद्यालय कांडी से हटा दिया गया है। जिन में तीन पीजीटी शिक्षकों को अन्य स्कूलों में प्रतिनियोजित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के ज्ञापांक 1139 दिनांक 15 अगस्त 2024 के अनुसार एसीबी के द्वारा पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला की गिरफ्तारी के कारण जनप्रतिनिधियों - प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह एवं कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम के अभ्यावेदन जिसमें विद्यालय से कई शिक्षकों को तत्काल हटाने का अनुरोध किया गया था। गिरफ्तारी से आक्रोशित लोग तीन गाड़ियों में भरकर जिला मुख्यालय गढ़वा पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उपायुक्त से यह अनुरोध किया था कि बिना किसी कसूर के पूर्व प्रधानाध्यापिका को उन्हीं के पैसे को रिश्वत बताकर षडयंत्र पूर्वक शिक्षकों ने गिरफ्तार कराया है। उन्हें तत्काल विद्यालय से हटाने की गुहार लगाई गई थी। इसी मामले के आलोक में 12 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने खुद विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की थी। तमाम जन प्रतिनिधि अपनी मांगों पर इस दिन भी अड़े रहे। जिससे कई प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। इस स्थिति में प्रशासनिक दृष्टिकोण से अगले आदेश तक के लिए तीन शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजित कर दिया गया था। इस मौके पर भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष ललन पासवान व विद्यालय कर्मी भी उपस्थित थे।