साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी प्रखंड के विभिन्न भागों में शनिवार की शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिससे लोग काफी परेशान हैं
विशेष कर पालतू जानवरों के लिए काफी परेशानियों की सबब बनी हुई है वहीं लोगों को घर से बाहर निकलना मुस्किल साबित हो रहा है दूसरी तरफ लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई नदीयां नाले उफान पर हैं विशेष कर पंडी नदी में आई बाढ़ की पानी से ग्राम करमा सरकोणी भीलमा नाउभिलामा चंद्रपुरा अमडीहा सोनपुरा बरवाडीह बलियारी समेत अन्य कई गावों में किसानों द्वारा लगाए खेतों में खरीफ फसलों की भारी नुकसान पहुंचा है विशेष कर मक्का अरहर तील के फसलों बाढ़ की पानी से बर्बाद हो गए भारी मशक्कत से किसान अपने खेतों में फसलों को उपजाते हैं परंतु प्राकृतिक आपदा की कहरने उनकी कमर तोड़ देती है जिसे किसानों के बीच मायूसी छाई हुई है सभी गांव के लोगों ने प्रशासन से फसलों की हुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाए जाने का मांग किया है