साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। कोयल नदी में बाढ़ आने से गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडीपुर गांव में भारी नुकसान हुआ है।
गिला में लगभग 300 पशुओं का कोई पता नहीं है। जबकि सुंडिपुर गांव निवासी जितनी देवी पति साधु चरण मेहता का घर बारिश के कारण गिर गया। उन्हें कोई संतान भी नहीं है। अभी तक पूरे जिंदगी में उन्हें कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिला। हालांकि उनका नाम अबूआ आवास की सूची में दर्ज है, किन्तु उनका क्रमांक में नाम पीछे रहने के कारण अभी तक अबूआ आवास का भी लाभ नहीं मिल पाया। वहीं राजाराम ठाकुर, जिनकी पत्नी मानमती देवी पैर से भी विकलांग है। उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। सभी खाद्य सामग्री दब कर नष्ट हो गया है। मौके पर गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह करनी सेना के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के द्वारा 50 किलो चावल व किराना सामान उपलब्ध कराया गया।जबकि सरिता देवी पति सुनील साह का भी घर ध्वस्त हो गया है। वहीं नारायणपुर गांव निवासी नरेंद्र मेहता पिता स्वर्गीय रामदास मेहता, जो झोपड़ी में रहने को विवश हैं। इस बारिश की वजह से झोपड़ी भी ध्वस्त हो चुका है। उनका भी नाम अबूआ आवास सूची में दर्ज है, किन्तु उनका नाम क्रमांक में पीछे रहने के कारण अबूआ आवास का लाभ नहीं मिल सका है। इस मूसलाधार बारिश से कोयल नदी में आई बाढ़ से अफरा-तफरी मच गई है। किसानों की फसल की भारी नुकसान हुई है। जैसे- धान, मक्का, अरहर सहित अन्य फसल शामिल है।