ब्रह्मदेव प्रसाद के सौजन्य से सेतो गांव के लोगों को दिया गया ट्रांसफार्मर Kandi

ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के सौजन्य से सेतो गांव के लोगों को दिया गया ट्रांसफार्मर 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत सेतो गांव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के वजह से ग्रामीण काफी परेशान थे।
जिसके बाद बिजली की इस लचर बीस्था से परेशान ग्रामीण अपने समस्या को लेकर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्छ ब्रह्मदेव प्रसाद के पास पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की सेतो गांव में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब स्थिति में पड़ा हुआ है जिससे हमारे सेतो गांव के ग्रामीणों को बिजली को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अबतक किसी ने भी इस बात की जानकारी नहीं की न ही कोई पूछने आया बिजली की इस लचर बेवसथा से परेशान ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर ओबीसी एकता अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के पास पहुंचे और 
अपनी समस्या सुनाई ग्रामीणों की इस बिजली की समस्या जैसे ही यह बात ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) को पता लगा कि वहां के ग्रामीण जनता अंधेरे में रहने पर बिबस हैं और जैसे तैसे अपना जीवन काट रहे हैं उन्होंने 15 दिनों के अन्दर सेतों गांव में ट्रांसफार्मर लगवा कर उन्हे बिजली की समस्याओं से मुक्ति दिलाई बिजली की इस समस्या से निजात मिलते ही ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी इनके साथ हैं और हमेशा इनके साथ खड़ा मिलेंगे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa