फोटो: में रोड की स्थिति हो चुकी है नरकीय स्थिति
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : गढ़वा जिला का सबसे बदहाल व जर्जर सड़क कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत अंतर्गत जमुआ आंगनबाड़ी से भिलमा सड़क है। इसकी हालत सबसे खराब है। इस सड़क की स्थिति नारकीय से भी बदतर कही जा सकती है। इस सड़क पर राजनेता, समाजसेवी व अधिकारी का कभी कोई ध्यान नहीं है। बलियारी पंचायत से समाजसेवी विनय कुमार मिश्र ने निराशा जताते हुए कहा कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिस देश में नितिन गडकरी जैसे बड़े बड़े राजनेता पथ परिवहन को लेकर विश्व स्तर के एक्सप्रेस वे व हाईवे का निर्माण व बखान करते नहीं थकते। उसी देश में झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत के जमुआ आंगन बाड़ी केंद्र से अमडीहा भिलमा चंद्रपुरा होते हुए प्रखंड मुख्यालय कांडी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बिल्कुल नारकीय हो चुकी है। उक्त सड़क की स्थिति कुछ इस तरह बद से बदतर हो चुकी है कि उसपर मोटर वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्कर हो चुका है। केवल एक किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली देखनेवाला कोई नहीं है। जबकि हेंठार इलाके के करीब 25 - 30 गांव की हजारों की आबादी इसी रास्ते से चलती है। समाजसेवी विनय मिश्रा का कहना है कि यहां नेता तो आते हैं। लेकिन केवल चुनाव के टाइम पर वोट मांगने। शेष समय क्षेत्र की जनता किस स्थिति परिस्थिति से गुजर रही है इस बात पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। जब चुनाव का समय नजदीक आएगा तो नेता बाहर निकलेंगे और भोली भाली जनता को बहलाने फुसलाने का परंपरागत कार्य शुरू करेंगे। लेकिन जनता अब सब समझ हो चुकी है। अब क्षेत्र की जनता इनके झूठे झांसे में नहीं आने वाली।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड सहित हमारे पंचायत में भी भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि आवास के नाम पर, पेंशन के नाम पर ना जाने कितने रुपयों की उगाही की जा रही है। बावजूद इसके हमारे क्षेत्र के नेता और अधिकारी का इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं है। जनता बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ इनको अपना प्रतिनिधि चुनती है। इनपर भरोसा करती है। लेकिन वही लोग पावर में आते ही बस कुर्सी के होकर रह जाते हैं। भोली भाली जनता को ठगने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर जल्द से जल्द संज्ञान लें। अन्यथा जनता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी।
क्या कहा बीडीओ ने :- इस संबंध में कांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में इसके साथ कई अन्य सड़कों की भी हालत खराब है। उन सबों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर डीसी को भेजा जा रहा है। सबका निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से कराया