साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी अखिलेश पासवान का 11 वर्षीय पुत्र करन कुमार एक मोटरसाइकिल के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको इलाज के लिए परिजन गढ़वा लेकर गए हैं।परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा करन साईकिल से सतबहिनी झरना जा रहा था कि कसनप -खरसोता मोड़ सड़क पर तेलियाबान्ध गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया।करन घायल होकर सड़क पर बेहोस पड़ा था की बगल गांव के लोगों ने देखा तो उसे उठाकर घर लाये।बेहोस पड़ा अपने पुत्र को देखकर माँ रीना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।पिता बाहर में मजदूरी करते हैं इस वक्त घर पर नही हैं।