साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ राकेश सहाय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा की त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य नही करे जिससे किसी की भी भावना आहत हो।पर्व के दौरान सभी पूजा कमीटी को सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने व सजग रहने की बात कही।थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को पोष्ट करने से बचने की भी बात कही। वहीं थाना प्रभारी व बीडीओ दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि फिलहाल डीजे बजाने या नहीं बजाने को लेकर नया कोई गाइड लाइन नहीं आया है, पुराना गाइड लाइन ही है। जिसके तहत रात दस बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध है, लेकिन पूजा कमीटी इस मामले में विवेक का प्रयोग करें।
दोनों ने कहा कि दो दिन बाद जिला में शांति समिति की बैठक है,अगर वहां कोई नया गाइड लाइन बताया जाता है तो मीडिया के माध्यम से सभी को अवगत करा दिया जाएगा।थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी सूचना सीधा मुझे दें, उसका सत्यापन कराकर कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू पाण्डेय,जिप स प्रतिनिधि दिनेश कुमार,मुखिया विजय राम, ललित बैठा, सुबोध कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शशिरंजन दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, मुर्तजा अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जवाहर राम, पूर्व मुखिया श्याम बिहारी दुबे, नीरज सिंह, प्रमोद चौबे सहित प्रखंड अंतर्गत सभी पूजा कमीटी के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।