विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन संपन्न Kandi

विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन  संपन्न 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर संकुल अंतर्गत उत्क्रमित प्रावि हरिजन टोला अधौरा में मंगलवार को एसएमसी का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।पुनर्गठन की अध्यक्षता वार्ड पार्षद लालती देवी ने की।बीआरसी के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे के देखरेख में पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं के माता- पिता एसएमसी पुनर्गठन  में हिस्सा लिये।सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सरिता देवी पति सकेन्द्र राम ,उपाध्यक्ष पद के लिए मुन्नी देवी पति अनोज यादव तथा संयोजिका पद के लिए आरती देवी पति ललन राम का चयन किया गया।
मौके पर वार्ड पार्षद लालती देवी,प्रभारी हेडमास्टर राम लखन राम,सहायक अध्यापक राम रंजन व अभिभावकों में राम लखन यादव,संजय यादव,अनोज यादव,सुषमा देवी,सोनी देवी,मंगरी कुंवर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa