फोटो-सुंडीपुर में वारिस से ध्वस्त घर को दिखाते पीड़ित।
फोटो-जयनगरा में ध्वस्त घर को दिखाता पीड़ित बसंत बैठा।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही वारिस से कई कच्चे घर ध्वस्त हो गए।प्रखण्ड के गड़ाखुर्द पंचायत अंतर्गत सुंडीपुर निवासी व सहायक अध्यापक सिकन्दर प्रसाद का कच्चा घर तेज बारिश से ध्वस्त हो गया।मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि सिकन्दर प्रसाद का घर ढह गया है।लेकिन पारा शिक्षक होने के कारण उन्हें सरकारी आवास भी नही मिल सकता।उधर खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव निवासी बसंत बैठा का भी कच्चा घर तेज वारिस में ध्वस्त हो गया है।घर ढह जाने के कारण उक्त परिवार को रहने के लिए भी मुश्किल खड़ा हो गया है।