झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल माफ Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल माफ करने का असर शुक्रवार को बिजली ऑफिस कांडी में देखा गया। 
हम बात करें बिजली बिल माफ करने से पहले की बात करें तो महीने की हर 20 तारीख को बिजली बिल जमा किया जाता है, जिसके लिए बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती थी परंतु झारखंड सरकार के द्वारा जुलाई के अंतिम महीने तक के निकाली गई बिल को माफ कर दिया गया था जिससे कई उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला। वंही शुक्रवार को बिजली कर्मी बिजली बिल लेने के लिए अपने समय से बैठे रहे पर मौके पर इक्के दुक्के बिजली उपभोक्ता ही अपनी बिजली बिल जमा करने आये।

Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa