तेज बारिश के वजह से मिट्टी का कई खपड़ैल घर ध्वस्त हो गए हैं। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी। प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विदित हो कि सोमवार की रात्रि में हो रही तेज बारिश के वजह से मिट्टी का कई खपड़ैल घर ध्वस्त हो गए हैं। 
वंही प्रखंड के मझिगावां पंचायत के वार्ड नंबर 9 सखुईयाखाला निवासी नेपुरी देवी पति बुधु रजवार उम्र 60 वर्ष की मृत्यु मिट्टी का दीवाल के नीचे दबने से हो गई। घटना मंगलवार के सुबह की है, सुबह में दीवाल गिरने से नेपुरी देवी दीवाल के नीचे दब गई हो हल्ला के बाद पड़ोसियों के सहयोग से उसे किसी तरह निकाला गया उसके पश्चात गांव में ही प्राथमिक उपचार किया गया परंतु स्थिति नाजुक होता देख परिजन उसे कांडी ले गए परिजनों को वंहा भी निराशा ही हाथ लगी कांडी में एक एम्बुलेंस तक की भी सुविधा नहीं मिल सका तब तक दोपहर हो चुकी थी अंत में गरीब परिवार किसी तरह टेंपू पे सवार कर उसे मझिआंव ले जा रहे थे की रास्ते में ही बभनी में ही नेपुरी देवी का प्राण छूट गया। बुधु रजवार गांवो घरों में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था। ज्ञात हो कि कुछ ही वर्षों पहले बुधु रजवार के युवा पुत्र की भी मृत्यु मजदूरी करने के क्रम में मिट्टी के ही नीचे दबने से मृत्यु हो गई थी वंही बुधु रजवार के दूसरे पुत्र की मानसिक स्थिति सही नहीं रहती है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि मृतक के परिजन को दाह संस्कार हेतु दस हजार रुपये व प्रथम दिन के क्रिया कर्म के लिए राशन की व्यवस्था किया गया है तथा इसके अलावें प्रखंड से पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये व किसी भी परिस्थिति में अबुआ आवास दिया जाएगा। वंही बीडीओ राकेश सहाय ने सभी से आग्रह किया है कि बारिश की स्थिति जब तक ऐसे रहती है कच्चे घरों को छोड़कर एक सुरक्षित स्थान जैसे निकट के विद्यालय, पंचायत भवन या प्रखंड कार्यालय में रहें ताकि सभी के अनमोलन जीवन को बचाया जा सके और आगे कोई अप्रिय घटना ना घटे।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi