दो लोगों को कांडी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाई करते हुए भेजा गया जेल। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी–प्रखंड छेत्र अंतर्गत कुरकुटा गांव निवाशी दो लोगों को कांडी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाई करते हुए भेजा गया जेल। 
मामले की जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि कांडी पुलिस के द्वारा कांडी थाना कांड संख्या 84/24, दि0
-16/09/2024 धारा 12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या अधिनियम 2005 तथा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के प्राथमिकी अभियुक्त मुमताज अंसारी पिता स्व लाल मुहम्मद अंसारी तथा अलाउद्दीन अंसारी पिता जुम्मन अंसारी को पकड़ कर थाने ले आई
दोनो अभियुक्त पता ग्राम कुरकुट्टा थाना कांडी जिला गढ़वा के रहने वाले हैं जिनको कांडी थाना कांड संख्या 84/24, दि0 -16/09/2024 धारा 12 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या अधिनियम 2005 तथा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत माननीय न्यायालय में अग्रसारण हेतु भेज दिया गया।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi