फोटो-जमा दो हाई स्कूल कांडी में काला विल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते पीजीटी शिक्षक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-झारखंड के सभी जमा दो हाई स्कूलों में प्राचार्य पद सृजन सरकार द्वारा किया जाए।उक्त विषय को लेकर जमा दो शिक्षक संघ झारखण्ड के आह्वान पर गुरुवार को कांडी मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में भी कार्यरत सभी पीजीटी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया तथा ट्विटर पर हैशटैग किया। काला विल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने वालों में पीजीटी शिक्षक राम प्रसाद पाठक,सूर्यकांत,सविता देवी ,प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन साह,प्रयोगशाला सहायक धारा सिंह शामिल थे।