कांडी मुखिया विजय राम के पंचायत छेत्र में लगातार बहते दिख रहा है विकास का गंगा
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पंचायत मुखिया विजय राम लगातार अपनी पंचायत में विकास कार्य तेजी गति से कर रहे हैं। इनके सराहनीय कार्य से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। कांडी मुखिया का कहना है कि मेरे पंचायत क्षेत्र में कोई भी काम बाकी नहीं रहेगा। उन्होंने 15वें वित्त से राजू सोनी के घर से लेकर काली चरण के घर तक 200 सौ फ़ीट पथ निर्माण, कांडी थाना प्रांगण में झंडोतोलन के स्थान पर फेवर ब्लॉक 150 फ़ीट निर्माण, नवीन मेहता के घर से लेकर सिता राम मेहता के घर तक 250 फ़ीट पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है। वहीं मुख्य सड़क से लेकर गोविन्द राम के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने अपने पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि आवास निर्माण में कोई भी जनता किसी भी व्यक्ति को रिश्वत नहीं दें। यह योजना सरकार की महत्व पूर्ण योजना है । ताकि गरीब मजदूर व्यक्ति अपना आसियाना बना सकें। अगर कोई भी दलाल या पदाधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत मुझसे करें। ऐसे पदाधिकारी की शिक़ायत हम वरीय पदाधिकारी से मिलकर कानूनी कार्रवाई के लिए करेंगे। जिससे हमारे पंचायत की जनता को आसानी से आवास का लाभ मिल सके ।