फोटो-थाना परिसर में ऑटो चालकों के साथ बैठक करते अंचकाधिकारी व थाना प्रभारी।
कांडी-प्रखंड मुख्यालय कांडी में मंगलवार से अब प्रखण्ड वासियों को बाजार क्षेत्र में सड़क में लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।थाना भवन में मंगलवार को अंचकाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम की उपस्थिति में तीन पहिया वाहन चालकों ऑटो ड्राइवर के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी ऑटो चालकों व बस चालकों को यह सख्त निर्देश दिया गया कि अब कभी भी कांडी बाजार में सड़क किनारे ऑटो खड़ा नहीं होंगे और पैसेंजर का उतार चढ़ाव वर्जित कर दिया गया।साथ ही कोई भी बस चालक भी बाजार क्षेत्र में समान का बस से उतारना तथा चढ़ाना पूर्णतः वर्जित कर दिया गया है। इससे बराबर जाम की समस्या बनी रहती थी। अब उसके बदले मझिआंव लमारी की तरफ आने जाने वाले ऑटो पैट्रोल पंप के पास नन सामने तथा सुंडीपुर ,केतार व हरिहरपुर की तरफ आने जाने वाले ऑटो ड्राइवर अपना ऑटो हॉस्पिटल और ब्लॉक परिसर के सामने साथ ही सेमौरा पतीला की ओर से आने जाने वाले ऑटो स्टेट बैंक से आगे नदी में पुल पार खड़ा करेंगे। किसी भी कीमत पर बाजार में ऑटो खड़ा नहीं होंगे अन्यथा उनके गाड़ी को जब्त कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। जो भी बस व ऑटो चालक निर्देश का उलंघन करेगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। इस पर बैठक में उपस्थित सभी ऑटो ड्राइवर ने भी अपनी सहमति प्रदान की। इस बैठक में अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी भी उपस्थित थे।।
यह नियम मंगलवार तीन सितंबर से प्रभावित हो गए हैं।सीओ राकेश सहाय ने थाना प्रभारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने मेरे कहने के साथ ही बैठक बुलाकर कांडी की महती समस्या को हल करने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है।