पत्रकारों को पिटाई के घटना को जे जे ए गढ़वा जिला टीम कड़ी निन्दा करता है- प्रदीप चौबे jja

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 

भवनाथपुर डंडई पुलिस के द्वारा बीती रात्रि दो स्थानीय पत्रकारों को पिटाई के घटना को जे जे ए गढ़वा जिला टीम कड़ी निन्दा करता है। और पुलिस के वरीय पदाधिकारी से मांग करता है इस घटना को अंजाम देने वाले दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध करवाई किया जाय अन्यथा यूनियन के द्वारा दोसी पुलिस कर्मी के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।उक्त मांग  गढ़वा जिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने किया है ।
कहा की एक तरफ पुलिस हर घटना दुर्घटना में मीडिया की सहयोग की अपेक्षा रखता है और मीडिया भी सहयोग करते आ रही है परंतु कुछ पुलिस कर्मी अपना निजी देवेश के कारण मीडिया को निशाना बनाकर अपराधी के तरह थाना में मारपीट किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा ।पुलिस हाजत में मौत की घटित घटना जांच का विषय है की मौत होने का मूल कारण केया है ।इसमें मीडिया का काम है की पक्ष और विपक्ष दोनो की बातें की सुने और लिखे इसके लिए मीडिया स्वक्षण्द है ।इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस मूल घटना से दिग्भ्रमित करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत मीडिया के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa