साकेत मिश्रा की रिर्पोट
फोटो-बीडीओ को मुखिया के हड़ताल का समर्थन करने का आवेदन सौंपते पतीला पंचायत के सभी वार्ड सदस्य।
कांडी -प्रखंड के पतीला पंचायत के उपमुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया द्वारा किये गए हड़ताल और धरना प्रदर्शन का समर्थन करते सोमवार को एक आवेदन पत्र बीडीओ को सौंपा।बीडीओ राकेश सहाय को आवेदन सौंपते हुए उप मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया संघ के आह्वान पर अपनी जायज मांगो को लेकर पतीला पंचायत मुखिया अमित कुमार दुबे भी 27 अगस्त से हड़ताल पर हैं।हम सभी वार्ड सदस्यों ने भी मुखिया के समर्थन करते हुए अपना समर्थन पत्र बीडीओ को सौप दिया हूँ।
आवेदन देने वालों में उप मुखिया शंकर मेहता,वार्ड पार्षद बाल केश्वर मेहता,सुजीता देवी ,अमृता देवी,मानकी देवी,बसंती देवी,श्याम राज यादव,अनुज कुमार,शिव बैठा,रुखसाना बीबी,रेहाना बीबी शामिल हैं।