श्री दुर्गा पूजा मनाने हेतु जय भवानी संघ का बैठक आयोजित किया गया Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

 गढ़वा में गुरुवार को संघतमोहल्ला शिव मंदिर के प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा मनाने हेतु जय भवानी संघ का बैठक आयोजित किया गया 
संघ के संरक्षक अनिल सोनी जी की अध्यक्षता में बैठक किया गया बैठक का संचालन संरक्षक उमेश कश्यप के द्वारा किया गया पूर्व के लेखा-जोखा पर चर्चा किया गया कोषाध्यक्ष टोनी सोनी के द्वारा आय ब्यय प्रस्तुत किया गया वर्ष 2024 में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया नए सत्र के पदाधिकारी के चयन का निर्णय लिया गया
 सर्व समिति से चंदन मालाकार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया सचिव अमन कश्यप कोषाध्यक्ष अतुल कुमार उपाध्यक्ष  मयंक सोनी बंटी कांशयकार आकाश सोनी अनिवेश सोनी प्रिंस कांशयकार कुशल केसरी मंत्री प्रिंस कश्यप यकृत सोनी राजन सोनी किशु राज हनी मालाकार हर्ष सोनी अर्णव आनंद संगठन मंत्री क्रिस केसरी मीडिया प्रभारी शुभम गुप्ता अमोल सोनी पूजा व्यवस्था यीशु हलवाई कार्यालय मंत्री आर्यन कुमार सूचना प्रभारी मोहित मोदनवाल संरक्षक के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया गया एवं पूरी निष्ठा के साथ धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने हेतु आग्रह किया गया बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे संरक्षक  अनिल सोनी उमेश कश्यप मुरली श्याम सोनी संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa