गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
68 वी राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता के लिए गढ़वा के आठ खिलाड़ियों का चयन,तीन खिलाड़ी स्टैंड बाई
टेबल टेनिस संघ के लोगों ने दी बधाई,
एसजीएफआई प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
गढ़वा
68वीं राष्ट्रीय विद्यालय टेबल टेनिस(एस जी एफ आई)प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में गढ़वा जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन होने पर टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से टेबल टेनिस खेल का रांची में ओपन ट्रायल शिविर का आयोजन 25 सितंबर को किया गया था, ओपन ट्रायल शिविर में जिले के 11 खिलाड़ी शामिल हुए थे । ओपेन ट्रायल शिविर में गढ़वा जिला टेबल टेनिस के विद्यालय प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग हर्षित कुमार पांडेय , मयंक राज, सचिन कुमार (स्टेंड बाई)
अंडर 17 बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, बालक वर्ग में अनिमेष कुमार पांडेय , नितीश कुमार मेहता, अभिजित यादव और रौशन कुमार पाल उज्जवल कुमार (स्टैंड बाई) ,अंडर 14 बालिका वर्ग में आयुषी कुमारी, रिद्धि सिंह (स्टैंड बाई)
का चयन किया गया है। जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन एवं तीन खिलाड़ियों के स्टैंड बाई के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किए जाने पर संघ के पदाधिकारी सदस्य और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडे, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ,सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,विनोद कमलापुरी, नंदकुमार गुप्ता, सुशील केसरी ,अशोक कुमार दुबे,सिस्टर रौशना, संजय सिंह, प्रिंस सोनी, मुजीबुद्दीन खान, अशोक कुमार विश्वकर्मा,दुर्गेश कुमार दुबे, संजय सोनी, अमित सिंह,मिथिलेश सिंह, धनंजय तिवारी,उमेश यादव, अमोद कुमार पांडे, अजय ठाकुर, संतोष जी, नवनीत शुक्ला,सुधीर पाठक,नवनीत शुक्ला, पंकज सोनी,ललन सोनी, अभय कुमार,जयदेव पाल, मनोज पाठक,विवेक कुमार दुबे,ऋषभ राज, अनुप कुमार,अमल कुमार ठाकुर,अंजली रानी, आयुषी कुमारी,गुड्डू प्रसाद, सुशील तिवारी,रामाशंकर सिंह, टेबल टेनिस के सभी खिलाड़ियों सहित सहित कई लोग शामिल हैं