ओबीसी एकता अधिकार मंच के साथी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया Garhwa

आज टाउन हॉल गढ़वा से ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश का जागरूकता अभियान न्याय रथ को केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी रविंद्र नाथ ठाकुर सोनू यादव डॉक्टर  इस्तेयाक राजा सहित ओबीसी एकता अधिकार मंच के साथी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया 
रथ रवाना कर केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि या जागरूकता अभियान न्याय रथ गढ़वा विधानसभा के सभी पंचायत सभी गांव में जा जाकर ओबीसी परिवार को राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से तथा आरक्षण के मुद्दे पर गुलबंद होने का हवन करेगा आज पूरे प्रदेश में ओबीसी परिवार को राजनीतिक रूप से खासकर गढ़वा विधानसभा में पीछे रखा गया है ओबीसी के परिवार अब जाग चुका है अब पीछे नहीं चलेगा ओबीसी एक कदम और आगे बढ़ते चलने का काम करेगा रथ के माध्यम से पूरे प्रदेश में ओबीसी परिवार को जागरूक करने का काम किया गया है जिससे आज के राजनीतिक पार्टी पक्ष और विपक्ष दोनों ने ओबीसी के नेताओं पर भरोसा जगया है और ओबीसी को पूछने का काम कर रहे हैं यह सब ओबीसी एकता अधिकार मंच का संघर्ष का फल है लगातार पूरे प्रदेश में जातीय जनगणना ओबीसी का आरक्षण झारखंड में बेरोजगारों को रोजगार के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करने का काम किया और ओबीसी के नेताओं के द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से सबों के बीच में जाने का काम किए  लेकिन सरकार द्वारा ओबीसी को उपेक्षित रखा गया है गढ़वा रंग का विधानसभा में ओबीसी समाज का जो महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है वह मिल का पत्थर साबित होगा महासम्मेलन के माध्यम से सभी ओबीसी परिवार को राजनीतिक रूप से जागरूक करने का काम किया जाएगा हमारे केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद जी के द्वारा पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर ओबीसी परिवार को जागरूक किया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है हम ओबीसी परिवार की ओर से हार्डिक  बधाई उनको  देता हूं कि जो आप ओबीसी परिवार के बारे में जगाने का काम किया है इस मौके पर रविंद्र नाथ ठाकुर सोनू यादव डॉक्टर इश्तियाक राजा चंपा देवी अमर प्रसाद पिंटू यादव  हमदुला अंसारी पप्पू गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa