आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल Garhwa

गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड अंतर्गत पेशका में 19 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन होंगे शामिल।
 उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा पंचायत के पेशका हाई स्कूल के मैदान में दिनांक- 19 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन का गढ़वा जिला आगमन होने जा रहा है। कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने आज उपायुक्त शेखर जमुआर व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पेशका हाई स्कूल के मैदान पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में किये जाने वाले आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया। मैदान में स्टेज बनाने, टेंट एवं स्टॉल लगाने, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, आने वाले अतिथियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, प्राथमिक उपचार व्यवस्था आदि समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
इस दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, उत्पाद अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मेराल एवं अन्य संबंधित उपस्थित थें।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi