फोटो- टीवीएस लूना व टेम्पू की टक्कर में घायल युवक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-थाना क्षेत्र के कांडी -मझिआंव मुख्य सड़क में चोरांटी पहाड़ के पास एक लूना नम्बर JH 14 J 1496 व टेम्पू नम्बर 8840 के आमने सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।जिसमें लूना चालक युवक गंभीर रूप से घायल है।घटना सोमवार दोपहर की है।पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेज दी।घायल युवक सतीश कुमार पासवान 20 वर्ष अपने घर मझिआंव थाना के कुन्दरहे से अपनी लूना टीवीएस से कांडी आ रहा था।कांडी की ओर से टेम्पू लमारी की ओर तेज गति से जा रहा था कि चोरांटी पहाड़ के सामने आमने सामने टक्कर हो गयी।जिसमें लूना सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि टेम्पू पर सवार एक महिला फुलवा कुंवर राजा घटहुआँ निवासी को भी पैर में चोट लगी है।टेम्पू चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।प्रत्यक्ष दर्षियों ने बताया कि टेम्पू पर लगभग एक दर्जन लोग बैठे थे।जो दुर्घटना के बाद सभी आपने अपने गंतब्य की ओर चले गए।उसमें से भी कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है।घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए एम्बुलेंस नही मिलने पर टेम्पू से मझिआंव भेजे ।