नेहा सिंह की मौत breaking news

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत सरकोनी गांव निवाशी रूपेश सिंह उर्फ नेपाली सिंह के 28 वर्षिया धर्मपत्नी नेहा सिंह का शनिवार को मौत हो गई
 बताते चलें की नेहा सिंह पिछले दो वर्षों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी नेहा के परिजन बताते हैं की नेहा को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जिसके बाद परिजन के द्वारा भीलोर, टाटा मेमोरियल,दिल्ली,रांची, बनारस सहित कई अस्पताल में कराई गई नेहा के पति रूपेश सिंह उर्फ नेपाली सिंह बताते हैं की नेहा के इलाज में कर्ज लेकर तथा आर्थिक स्थित से जूझते हुए उसका इलाज कराया लेकिन फिर भी पैसे की जरूरत पड़ी उन्होंने अफफोस जताते हुए कहा की उसके इलाज के लिए कर्ज लेकर लगभग 20 लाख रुपए लगा दिया जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो वहीं पर नौकरी कर के इलाज करवाया फिर भी मैं अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया उन्होंने बताया की मेरी इस बदहाल स्थिति में किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया बताते चलें की मृतिका नेहा सिंह पूर्व मुखिया मीना देवी की बतिजपुतोह तथा प्रवीण सिंह के बड़े भाई संतोष कुमार सिंह की पुत्रवधु थी बताते चलें की मृतिका के एक लड़की भी थी जिसके दिल में छेद होने के वजह से 2016 में उसकी मृत्यु हो गई थी मृतिका के दो लड़के हैं बड़ा लड़का 5 वर्ष का तथा छोटा लड़का 3 वर्ष का है मृतिका अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई जिसके बाद मृतिका का अंतिम संस्कार डूमरसोता सोन नदी में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ कर दिया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa