डॉक्टर पतंजलि केसरी भाजपा में हुए शामिल bjp

डॉक्टर पतंजलि केसरी भाजपा में हुए शामिल
फोटो - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को गदा देकर सम्मानित करते डॉक्टर पतंजलि केसरी । 
गढ़वा । केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में आयोजित जनसभा में गढ़वा के चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर पतंजलि केसरी भाजपा में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने मंच पर उपस्थित झारखंड प्रदेश प्रभारी बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड में परिवर्तन के लिए प्रतीक स्वरूप गदा देकर सम्मानित किया । 
     ज्ञात हो कि गत शनिवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रैली का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शामिल होने के पूर्व मेदिनीनगर जाने के क्रम में डॉक्टर केसरी ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन रैली के समापन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य दिग्गज नेताओं के समक्ष वह भाजपा में शामिल होंगे । बुनियादी समस्याओं की पूर्ति व यथोचित विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है । 
     जनसभा में शामिल होने के लिए सुबह से ही गढ़वा शहर के रामासाहू स्कूल के मैदान में डॉक्टर केसरी के समर्थकों का एकत्र होना प्रारंभ हो गया था। दोपहर तक जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने वाहनों से पहुंचे। अपराह्न 1:00 बजे पांच हजार समर्थकों के साथ वाहनों का काफिला मेदिनीनगर के लिए रवाना हुआ।
 मेदिनीनगर जाने से पूर्व माझिआंव मोड़, रंका मोड़, पुरनचंद चौक सहित शहर के मुख्य पथ पर रैली निकाली गई । इस दौरान पंक्तिबद्ध वाहनों में बज रहे देशभक्ति गीत से कुछ पल के लिए शहर में संपूर्ण वातावरण भक्तिमय में हो गया   था। बरबस ही लोगों का ध्यान खींचा जा रहा था। रैली के पश्चात वाहनों पर सवार सभी लोग मेदिनीनगर के लिए प्रस्थान कर गये।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa