सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
बरडीहा (पलामू) : हाई स्कूल मैदान, बरडीहा में सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 24 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को किया गया. उद्घाटन समारोह में ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी सह विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मदेव (बी.डी.) प्रसाद ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. अपने अभिभाषण में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. आज की युवा पीढ़ी शारीरिक खेल के बजाय मोबाइल या कंप्यूटर गेम खेलने में व्यस्त है जिससे वे शारीरिक और मानसिक रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं. इस प्रकार के आयोजनों से न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे बल्कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है तथा युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर आकर्षित कर उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है. मैं आशा करता हूँ कि यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देगा.
पहला मैच बिश्रामपुर और कांडी के बीच खेला गया जिसमें कांडी नें 4-3 से जीत हासिल की. यह मैच प्रतिदिन चलेगा तथा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का आयोजन 1 अक्टूबर 2024 को होगा जिसमें विजेता टीम को प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
इस आयोजन में अध्यक्ष देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू, सचिव संजय राम, सत्येंद्र पाल तथा समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. टूर्नामेंट के संरक्षण का कार्य नवल किशोर यादव ने किया जबकि आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में शत्रुधन पासवान और दया विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में लालेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रदीप पाल, विश्वनाथ प्रसाद शाह और राजू राम शामिल थे.