सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी परिसर में लगाए गए 3 हजार पौधे
एनजीओ आरके कंस्ट्रक्शन व छात्र छात्राओं ने किया पौधरोपण
फोटो : पौधा लगाते लोग।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : स्वयंसेवी संस्था आरके कंस्ट्रक्शन भवनाथपुर के तत्वावधान में सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी के प्रांगण में 3 हजार फलदार और इमारती पेंड़ शीशम, सागवान, अमरूद, आंवला, गोल्डमोहर जैसे पौधों का रोपण किया गया। एनजीओ के अधिकारी ने बताया कि हमारे एनजीओ आरके कंस्ट्रक्शन एलएनटी कंपनी के द्वारा पूरे देश में पौधरोपण कार्यक्रम ग्लोबल वार्मिंग बचाव अभियान के तहत किया जा रहा है। जिसमें सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज में विगत दो दिनों में 3000 पौधा लगाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। इस सम्बंध में सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बबन पांडेय ने बताया कि पहले से ही इस मामले पर बातचीत हो चुकी थी। जिसके बाद आज विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालयों की भांति सोनभद्र आदर्श डिग्री कॉलेज कांडी में भी आरके कंस्ट्रक्शन के द्वारा हरितिमा संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।