जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद का आयोजन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

लोकतांत्रिक मूल्य के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने में सहायक साबित होगा: गिरिनाथ
जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद का आयोजन 

गढ़वा
जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संसद की तर्ज पर लोकसभा में सत्ता पर और विपक्ष की भूमिका निभाई सत्ता पक्ष में बैठे छात्रों ने सरकार की जनहित कार्य योजनाओं का बखान किया तो विपक्ष ने उन पर सवाल दागे। युवा संसद के दौरान हाल ही में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और धार्मिक अल्पसंख्यक हो रहे हैं अत्याचार को लेकर तीखी बहस हुई। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्ता पर सवाल पूछे और जवाब मांगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह मंत्री गिरीनाथ सिंह ने छात्रों को  संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्य के प्रति युवाओं का रुझान राजनीति के प्रति बढ़ाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने छात्रों के  की और से किए गए प्रदर्शन की  सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन से युवाओं को नेतृत्व के गुण सीखने में अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से लोकसभा और विधानसभा में जिस तरह से हंगामा हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है लोकसभा विधानसभा में जनता के समस्याओं के निदान करने का सबसे बड़ा मंच है, इस मंच से आम लोगों को काफी उम्मीद रहती है। विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक समिति के सदस्य के रूप में शामिल जवाहर नवोदय विद्यालय गिरिडीह के प्राचार्य उपेंद्र नारायण चौबे ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, अनुशासन के स्वस्थ आदतों को विकसित करने, दूसरे के विचारो को सहन करने के साथ छात्र की संसद के कामकाज के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समिति देश भर के विद्यालयों में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन करती है।प्राचार्य भुनेश्वर शाह ने कहा की युवा संसद में 51 छात्रों ने सांसदों की भूमिका निभा रहे है। इस प्रतियोगिता के बाद गढ़वा के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 
 इस दौरान दीपिका रानी ने स्पीकर के भूमिका निभाई जबकि देव दर्शन मिश्रा ने प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री की किरदार की भूमिका निभाई वही विपक्ष के नेता के रूप में हिमांशु कुमार ने जिम्मेवारी निभाई।कार्यक्रम का संयोजक की भूमिका स्कूल की  पीजीटी शिक्षक
रिंकी कुमारी, साज़िद हुसैन, पंकज कुमार ने निभाई कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार और पीयूष वत्स ने निभाई।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa