फोटो-ब्रह्म विद्या विहंगम योग के सत्संग में संबोधन करते मुख्य अतिथि।
कांडी-प्रखण्ड के बीपीएम पब्लिक स्कूल ढबरिया के प्रांगण में ब्रह्म विद्या विहंगम योग प्रखण्ड इकाई के तत्वाधान में सदगुरु सदाफल देव जी महाराज की 137 वीं जन्म जयंती मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू जिला प्रचारक रामरेश यादव व विशिष्ट अतिथि केतार प्रखंड प्रभारी नरेन्द्र विश्वकर्मा थे।कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्य क्रम में शामिल गुरु भाई बहनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वास्तव में साधन का तत्व जहां है वहां पर विचार नही है।वहां पर तर्क की अप्रतिष्ठा है ।हम मन और बुद्धि में बांधने का निरर्थक प्रयास कर रहे हैं ।जब तक हमारी साधना मन और बुद्धि के आधार में चल रही है तब तक परमात्मा बहुत दूर हैं।