अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया. Vishunpura

विशुनपुरा
अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने प्रखंड के सभी पँचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने कहा कि योजना की बेवसाइट ठीक से कार्य नही करने के कारण कुछ समस्याएं आरही थी. जिसके कारण महिलाओं को परेसान होना पड़ रहा था. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नही है. 21 से 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन भर कर पँचायत भवन में जमा कर दे. ऑफलाइन भी आवेदन लिया जारहा है. उन्होंने कहा कि वैसे महिला जिनका राशन कार्ड में नाम नही है. लेकिन उनके पती या पिता का नाम राशन कार्ड में है. वे महिलाएं भी आवेदन कर सकते है.
आवेदन भरने में कोई शुल्क नही देना है. आवेदन में कोई पैसा मांगता है. तो इसकी सूचना तत्काल दे. अविलंब कारवायी किया जाएगा.

इस मौके पर मुखिया प्रमिला देवी, ब्यूटी सिंह, ददन सिंह, अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी, प्रवीण यादव, पंकज सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

Latest News

आठवीं कक्षा के 27 छात्र छात्राओं के बीच साइकल का वितरण किया गया। Kandi