विशुनपुरा
प्रखंड के सभी पँचायत में सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम पतिहारी पँचायत में 31 अगस्त, सरांग पँचायत में 3 सितम्बर, अमहर खास में 6 सितम्बर, पिपरी कला में 9 सितम्बर एवं विशुनपुरा पँचायत में 11 सितम्बर को आयोजन किया जाएगा.
बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं का अलग अलग स्टॉल लगाया जाएगा. उन्होंने सभी लोगो से शिविर में भाग लेने की अपील कि है. उन्होंने कहा कि योग लाभुकों को योजनाओं से जोड़ कर सत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में पेंशन, राशन, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, मनरेगा, आवास, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग, पशुपालन, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, पेयजल सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाया जाएगा.