युवाओं ने ठाना है इस बार परिवर्तन से ही बिकास संभव-मानवेंद्र प्रताप देव Vishunpura

युवाओं ने ठाना है इस बार परिवर्तन से ही बिकास संभव-मानवेंद्र प्रताप देव
विशुनपुरा
लाल चौक स्थित पुराने पँचायत भवन में झामुमो प्रखंड इकाई विशुनपुरा के कार्यकर्ताओं का वैठक पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव के पुत्र युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनू बाबा के अध्यक्षता में किया गया.
वैठक में बूथ कमिटी बनाने पर जोर दिया गया.

इस मौके पर मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि पूर्व विधायक ग्रामीणों की हर समस्याओं को निदान करने के लिए तत पर रहते है. इस बार परिवर्त में ही बिकास सम्भव है. परिवर्तन होने से रोजगार सहित पलायन पर भी रोक लगेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने चुनाव जीतने के बाद भवनाथपुर में पावर प्लांट का शिलान्यास करवाया था. उनके कार्यकाल में आचार संहिता सहित कयी समस्याएं आती रही. जिसके चलते प्लांट का कार्य नही हो पायी थी. लेकिन पिछले 15 वर्ष में उनको दुबारा अवसर नही मिला. उन्होंने कहा कि एक बार फिर छोटे राजा के हाथों को मजबूर करने का समय आ गया है. 
युवाओं ने इस बार भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन के लिये ठान लिया है. युवाओं को लगातार पिछले 15 वर्षो से कुर्शी पर वैठ कर रोजगार के नाम पर सिर्फ छलने का कार्य किया है. यहाँ के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशो में पलायन के लिये मजबूर है. लेकिन वर्तमान विधायक भानुप्रताप साही द्वारा 15 वर्षो का लम्बी कार्यकाल के बाद भी युवाओं का पलायन रोकने में विफल साबित हुये है. लेकिन इस बार भवनाथपुर में युवाओं को रोजगार की व्यवस्था ही छोटे राजा की पहली प्राथमिकता है. 
उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार महिलाओं के लिए मईया सम्मान योजना चला कर 1 हजार रु की प्रोत्साहन राशि महिलाओं के सीधे खाते में दे रही है. सरकार द्वारा फ्री बिजली की घोषणा भी किया गया है. 
सरकार ने अनेको योजनाओ का सीधे लोगो को लाभ मिल रहा है.
वही कार्यक्रम में बीजेपी छोड़ कर बिजय मेहता, अखलेश मेहता, सतीश मेहता, धीरज मेहता, अंकित सिंह, गोपाल मेहता ने झामुमो पार्टी में सामिल हुये.
इस मौके पर मुखतेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मनोज रवि, मानिक गुप्ता, सोनू गुप्ता, सचिन कुमार, ऐनुल अंसारी, नन्दलाल चन्द्रवँशी, उदय चौरशिया, चिंटू देव, गौरव प्रताप देव, राजू चन्द्रवँशी, पृथ्वी पाल, अजीत रजक, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa