विशुनपुरा
बंशीधर नगर अनुमंडल एसडीपीओ ने विशुनपुरा थाना में प्रेस वार्ता कर बीते दिनों एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र वैंक में लूट का असफल प्रयास का उद्भेदन किया.
पुलिस ने चार दिनों के अंदर अपराधी को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ एवं इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया था.
प्रेस विज्ञप्ति में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को रात्रि मे विशुनपुरा थाना अंतर्गत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के ऊपर तला पर स्थित एसबीआई सीएसपी बैंक में अज्ञात अपराधी द्वारा चोरी करने के नियत से दरवाजा में लगा ताला को तोड़ने का प्रयास किया गया था. इस घटना को लेकर सीएसपी संचालक मदन प्रसाद गुप्ता ने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 45/24 दिनांक 23.8.2024 धारा 334(1) 62 bns के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर सीएसपी बैंक में लगा ताला तोड़ने वाले अपराधी की पहचान किया गया था.
फुटेज के अनुसार विशुनपुरा गांव के ललकी माटी टोला निवासी सुनील पाशवान के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ भानु के रूप मे किया गया.
चिन्हित अपराधी के घर छापामारी कर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने अपनी संलिप्त स्वीकार की है. उसके बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है.
इस घटना में प्रयोग किए गये लोहे की छेनी, हथोड़ी, पलाश हेक्सा बलेड अपराधी के पास से बरामद किया गया है.
छापेमारी दल में थाना प्रभारी राहुल सिंह, पुअनी अमित प्रशांत, मिनातुल्ला खान, अवधेश उपाध्याय, श्यामसुंदर राम, धनजय मेहता, जीतेन्द्र पाशवान सामिल थे.