मुख्यमंत्री मंइया योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. Vishunpura

विशुनपुरा
प्रखंड के सभी पँचायत भवन में मुख्यमंत्री मंइया योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रही.
योजना का बेवसाइट फेल होने के कारण महिलाएं काफी परेशान दिखी.
पतिहारी पँचायत में शिविर का शुभारंभ मुखिया रब्या फिरदौशी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
वही उपस्थित बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि इस योजना के तहत 21 वर्ष से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को जोड़ कर लाभवंवित करना है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, फोटो एवं स्वघोषणा पत्र लाना अनिवार्य है. 
इसका आवेदन आंगनवाड़ी केंद्र से निःशुल्क दिया जारहा है. सभी पंचायतों में अगले दश अगस्त तक शिविर लगाया जाएगा.
इस मौके पर जिलापरिषद सदस्य शम्भूराम चन्द्रवँशी, प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रमिला देवी, ब्यूटी सिंह, ददन सिंह, अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी, प्रवीण यादव, पंकज सिंह सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa