गढ़वा,उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के सफल क्रियान्वयन के लिए आज रंका अनुमंडल कार्यालय का दौरा किया।
कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश दिया की युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए लक्ष्य के अनुरूप फार्म प्राप्त करें और उसका ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित करें ताकि 21-50 वर्ष की सभी माताओं/बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ ससमय मिल सके। अगर किसी भी तरह की कोई तकनीकी समस्या आती है तो जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए इसका त्वरित निदान करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभान्वित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने रंका अनुमंडल में किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश रंका अनुमंडल पदाधिकारी को दिए।
तत्पश्चात उपायुक्त ने रंका प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी डीलर के साथ बैठक करते हुए राशन वितरण की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने सभी डीलरों से कहा कि प्रत्येक माह के 15-16 एवं 25-26 तारीख को चावल दिवस के उपलक्षय पर अनिवार्य रूप से खाद्यान वितरण करने तथा डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवारों को ससमय खाद्यान्न वितरित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी डीलरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित पदाधिकारी को इसके निदान के निर्देश दिए।
मौके पर रंका अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी डीलर सीएसपी मैनेजर, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।