पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण जरूरी : नीलम सिंह Palamu

 पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण जरूरी : नीलम सिंह
ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में किया गया पौधारोपण
      फोटो कैप्शन : पौधारोपण करते अतिथि

उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को पौधारोपण किया गया.पौधारोपण की शुरुआत स्कूल की अध्यक्षा नीलम सिंह व प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.इसके बाद स्कूल के शिक्षक - शिक्षिका और छात्र छात्राओं ने एक सौ से भी ज्यादा फलदार,इमारती व औषधीय पौधा लगाया.नीलम सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण बेहद जरूरी है.उन्होंने शिक्षकों व छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया.कहा कि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में एक भी पौधा लगाता है तो वृक्षों की संख्या करोड़ों में हो जायेगी.जिससे वातावरण स्वतः शुद्ध हो जायेगा.प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण में आ रहे नकारात्मक बदलावों को पौधारोपण से ही रोका जा सकता है.मौके पर शिक्षक अजीत तिवारी,सुरेंद्र शर्मा,आभा चौबे,चंचला दीक्षित,सौम्या चौहान,शिवानी कुमारी,अंजली कुमारी,नंद कुमार ठाकुर,कविता सिंह,वेद प्रकाश,प्रतिभा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa