पलामू युवा मोर्चा द्वारा कौशल भवन में आम जनता सम्मेलन का आयोजन किया गया Palamu

पलामू युवा मोर्चा द्वारा कौशल भवन में आम जनता सम्मेलन का आयोजन किया गया
पलामू युवा मोर्चा द्वारा आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को बिश्रामपुर (पलामू, झारखंड) कौशल भवन में आम जनता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि पलामू युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह 77बिश्रामपुर/मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी एखलाक अंसारी (उर्फ सोनू) ने कहां की विश्रामपुर मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र झारखंड के सबसे गरीबी क्षेत्र में आता है। जहां विकास का रीढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी बेहतर न मिल पाना और बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, *आधा अधूरा विकास बरसों से विश्रामपुर मंझिआंव की जनता परेशान।* युवाओं की राजनीतिक में कोई भागीदारी नहीं। अगर विश्रामपुर मंझिआंव की जनता मुझे मौका देती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे कामयाब करती है तो मैं सबसे पहले आधा अधूरा विकास को पूरा करने का काम करूंगा और विकास की रीढ़ शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार को मजबूत करने का काम करूंगा! विश्रामपुर मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र में एकता अमन की बात करूंगा, हरियाली खुशहाली को मैं अपने क्षेत्र में हरगांव हर कस्बा तक पहुंचाने का काम करूंगा। 
आम जनता सम्मेलन में उपस्थित सत्तर खलीफा उर्फ पेंटर जिलान, पलामू युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, पलामू युवा मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन नूरी,
बिश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष हकीम अंसारी, शहादत खान, नसीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, रोहित चंद्रवंशी, रियाजुद्दीन अंसारी, इस्तखार अंसारी, आफताब अंसारी, नावा बाजार से मुस्तफा अंसारी, सलीम अंसारी, आशीष मेहता, पांडू प्रखंड से राजन कुमार, हसीब अंसारी, उटारी रोड से कासिम अंसारी, फिरोज अंसारी, मंझिआंव क्षेत्र से अली खान, आलम अंसारी, सद्दाम हुसैन इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa