सेवानिवृत शिक्षक का निधन,स्कूल में शोक सभा आयोजित Palamu

सेवानिवृत शिक्षक का निधन,स्कूल में शोक सभा आयोजित
सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह (85) का निधन सोमवार की रात  हो गया.स्व.सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.यहां बताते चलें कि विश्वनाथ प्रताप सिंह सेवानिवृति के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय थे.स्व. सिंह रेहला ज्ञान दीप कॉन्वेंट स्कूल के संरक्षक भी थे.उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई.ज्ञान दीप कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को शोक सभा आयोजित किया गया.सभा में स्व.सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.मृत आत्मा के याद व सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया.स्कूल के संस्थापक अवध बिहारी पांडेय ने कहा कि विश्वनाथ प्रताप सिंह मेरे गुरु ही नही बल्कि प्रेरणाश्रोत थे.उनकी ही प्रेरणा से ज्ञान दीप कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना हुई थी.उनका जाना स्कूल प्रबंधन के लिए अपूर्णीय क्षति है.वहीं मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.शोक सभा के बाद स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया.मौके पर कई लोग मौजूद थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa