भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ,एक दिवसीय धरना सम्पन्न Palamu

बिश्रामपुर मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ,एक दिवसीय धरना सम्पन्न।
विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को जिला पार्षद विजय रविदास ने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीणों के साथ मिलकर एक दिवसीय धरना दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय रविदास और संचालन लालगढ़ पंसस सूरजमल राम ने किया.विजय रविदास ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अबुआ आवास के नाम पर खुलेआम पैसों की वसूली हो रही है.पंचायतों में विचौलिया सक्रिय हैं.उन्ही के माध्यम से वसूली कराई जा रही है.पैसा नहीं देने वाले जरूरतमंदों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है.वहीं सक्षम लोगों को आवास दिया जा रहा है.जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.वरीय भाजपा नेता बिजेंद्र पाठक ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है.विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को तो वसूली का केंद्र बनाकर रख दिया गया है.जिला पार्षद की मांगों में अबुआ आवास योग्य लाभुकों को देना, विश्रामपुर को अनुमंडल बनाना, विश्रामपुर को सूखा क्षेत्र घोषित करना, सिगसीगी पंचायत में कृषि पाठशाला बनाना,कजरु से घासीदास तक पथ निर्माण करना,राजखांड़ में धुरिया नदी पर पुल निर्माण करना, प्रखंड में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलना,लालगढ़ में आईटीआई व पैरामेडिकल कॉलेज चालू करना,प्रखंड मुख्यालय से गौरा - घरटिया - चोरतिया पथ निर्माण करना,विश्रामपुर में खेल मैदान बनाना,विश्रामपुर के सभी पंचायत में सिंचाई की व्यवस्था करना व प्रखंड के सभी पंचायत में जल मीनार को चालू करना शामिल है.धरना समाप्ति से पहले विजय रविदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद को अपना मांग पत्र सौंपा.
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि किशोर कुमार, पंचायत समिति सदस्य सूरजमल राम, पुर्व उपमुखिया ओमकार नाथ सिंह, साहित कई लोग मौजूद थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa