इतिहास विभागअध्यक्ष प्रोफेसर राम जी चौबे के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें महाविद्यालय की ओर विदाई समारोह की गई Palamu

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते
आज तुलसीदास महाविद्यालय  रहेला पलामू के सभागार में प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में इतिहास विभागअध्यक्ष प्रोफेसर राम जी चौबे के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें महाविद्यालय की ओर विदाई समारोह की गई
 जिसमें महाविद्यालय के सभी कर्मचारी ने उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें  सम्मान के साथ विदाई की गई विदाई समारोह में  प्राचार्य ने कहा कि  श्री चौबे महाविद्यालय में अपना अनमोल समय दिया मेरे साथ कदम में कदम मिलाकर 14 वर्षों से साथ  रहे हैं इनका मार्गदर्शन भी मुझे  समय समय पर  मिला करता था इनका  हम सबों के बीच महाविद्यालय से जाने का अफसोस है लेकिन एक दिन हम सब को इसी रास्ते से गुजरना है यह अपना अनुभव महाविद्यालय में आकर समय-समय पर देते रहेंगे इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं यह अपने परिवार के साथ सुखमय   जिंदगी जिए इस समारोह कार्यक्रम में प्रोफेसर कृष्ण कुमार चौबे डॉक्टर श्याम मिश्रा अजय ओझा ज्योति कुमारी राकेश शुक्ला शबनम निशा आशा कुमारी अस्मिता पांडे  टीपी तिवारी संतोष शुक्ला प्रधान सहायक अमित कुमार फूल कुमारी अर्चना मिश्रा मधु ओझा संगीता कुमारी जितेंद्र पाठक आशीष पांडे देव प्रकाश पांडे सुनील कुमार संजय पांडे गुंजन पासवान रामेश्वर राम अनुज कुमार नरेंद्र मिश्रा सुधीर यादव राम बिहारी विनय कुमार इत्यादि सभी महाविद्यालय के कर्मी उपस्थित थे

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa