बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लाभ स्थानीय किसानों को दिलाने हेतु किसान मित्रों को कई दिशा निर्देश Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/ गढ़वा: कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में  प्रखंड के सभी किसान,  किसान मित्रों तथा कई सुयोग्य खेतिहर किसानों के बीच एक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंध के ओम प्रकाश कुमार के अध्यक्षता में की गई बैठक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लाभ स्थानीय किसानों को दिलाने हेतु किसान मित्रों को  कई दिशा निर्देश दिया गया
 जिसमें इस क्षेत्र  के  खेतिहर किसानों की खरीफ फसलों का बीमा मात्र एक 1 में किया जाएगा धान की फसल का क्षतिपूर्ति  पर हैकटेयर 69188 रुपए वही मक्का का छती पूर्ति 568 33 बीमा राशि दिया जाएगा केंद्र सरकार की इस योजना के लाभ हर किसानों को मिल सके जिसके लिए किसानों को एक रुपए में धान एवं मक्का फसलों की बीमा प्रज्ञा केंद्र के द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है जिसमें सभी किसान अपना अपना आधार कार्ड भूमि का ऑनलाइन या ऑफलाइन रसीद बैंक का पासबुक सभी का छाया प्रति वंशावली इत्यादि डॉक्यूमेंट के साथ प्रज्ञा केंद्र में जाकर किसान अपना धान एवं मक्का फसलों की बीमा करवा लें ताकि किसी प्रकार की फसलों की बर्बादी होने पर उन्हें सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलाया जा सके यह फसल बीमा मात्र 31 अगस्त तक ही किया जाएगा इस बैठक में उपस्थित किसानों के बीच ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग तकनीकी के विषयों में जानकारि दिया गया  मौके पर सीईओ सूर्यकांत तिवारी किसान मित्र इमामुद्दीन खान कमलेश सिंह भोला मेहता विनोद राम हरेंद्र तिवारी रानू तिवारी अखिलेश यादव  के अलावे कई किसान मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa