सरकोनी गांव के ग्रामीणों का मुख्य सड़क से बारिश के कारण संपर्क टूट गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी गांव के ग्रामीणों का मुख्य सड़क से बारिश के कारण संपर्क टूट गया। 
इस विषय की जानकारी सरकोनी गांव निवासी सह युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवेदक की लापरवाही के कारण ग्रामीणों का संपर्क सड़क से टूट गया है। उन्होंने बताया कि खरौंधा गांव से कांडी तक नहर की खुदाई का कार्य किया गया है, जिसमें सड़क पार करने के लिए पुल-पुलिया का भी निर्माण किया गया है।
 अप्रोच रोड पर केवल मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया था। मूसलाधार बारिश के कारण दोनों ओर मिट्टी धंस गई। उक्त गांव के ग्रामीणों के अलावे कांडी से करमा होते हुए सरकोनी-मोखापी मुख्य पथ से संपर्क टूट गया। कुछ माह पहले भी इसी संवेदक के द्वारा पतीला गांव में पुलिया खोद कर छोड़ देने से एक घटना घट गई थी। कुल मिलाकर लगातार लोग संवेदक की मनमानी व लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। 
श्री सिंह ने वरीय पदाधिकारी से मीडिया के माध्यम से जल्द ही अप्रोच रोड को दुरुस्त करने की मांग की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa