फ़ोटो-कीचड़ से भरे गड्ढो को भरने का काम करते मुखिया प्रतिनिधि।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र का अतिमहत्वपूर्ण सड़क गवर्नर रोड का हाल इस बरसात के मौसम में बद से बदतर हो गया है।हाई स्कूल गरदाहा मोड़ से सोहगड़ा मोड़ तक पूरी सड़क कीचड़ से भरा पड़ा है।इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।सड़क की स्थिति को देखते हुए शिवपुर पंचायत मुखिया सोनी देवी ने अपनी निजी खर्च से सड़क में बने गड्ढे को भरने का काम गुरुवार से शुरू करा दी है।कीचड़ व पानी से भरे गड्ढो को अगर मोरम से भर दिया जाता है तो लोगों को चलने लायक सड़क हो जाए।
मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने बताया कि इसी सड़क के रास्ते लोग मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन आना जाना करते हैं।साथ ही अपना शिवपुर पंचायत सचिवालय तक आने जाने का यह रास्ता है।शिवपुर पंचायत सीमा तक सड़क की मरम्मती कार्य पूरा होगा।सड़क मरम्मती का कार्य आज से शुरू किया गया है जो कल भी जारी रहेगा।मालूम हो कि इस गवर्नर रोड की निर्माण टेंडर के बाद संवेदक द्वारा शुरू कराया गया था लेकिन टेक्निकल कारणों से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।सड़क निर्माण का शिलान्यास 10 जनवरी 2024 को क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने की थी।लेकिन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका उसे बन्द कर दिया गया।