फोटो-निलंबित कांडी अंचल लिपिक रामाशीष पासवान।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -उपायुक्त गढ़वा ने आज कांडी अंचल के उच्चवर्गीय लिपिक रामाशीष पासवान को निलंबित कर दिया है।लिपिक रामाशीष पासवान ने सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के मुआवजा भुगतान हेतु अभिलेख अपर समाहर्ता गढ़वा को विलम्ब से भेजा गया,जिसके कारण मृतक के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि का भुगतान ससमय नही हो सका एवं न्यायालय में ससमय प्रति सपथ पत्र दायर नही किया जा सका ।इससे सपष्ट होता है कि लिपिक पासवान द्वारा जानबूझकर लाभुक को मुआवजा राशि का भुगतान करने में अनावश्यक रूप से परेशान किया गया यह उनकी कार्य में लापरवाही एवं गलत मंशा को दर्शाता है।श्री पासवान का उक्त कृत्य झरखण्ड सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल आचरण को प्रदर्शित करता है।उनके ऊपर निलंबन के साथ साथ विभागीय कार्यवाही संचालन का भी निर्णय लिया गया है।निलंबन अवधि में रामाशीष पासवान का मुख्यालय अंचल कार्यालय केतार निर्धारित किया गया है जहां वे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।