फोटो-कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि व शिक्षक।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के सभागार में गुरुवार को रुआर कार्यक्रम के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ राकेश सहाय थे।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में रुआर कार्यक्रम के तहत नवनामांकित बच्चों व जुलाई महीना में विद्यालय कार्यदिवस के सभी दिन आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित करने का काम Subh गया।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वस्च्छ्ता का शपथ लिए। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गण्यमान्य लोगों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राम प्रसाद पाठक ने किया।मौके पर प्रमुख पिंकू पाण्डेय,मुखिया विजय राम,प्रचार्या विद्यानी बाखला ,समाजसेवी शशांक शेखर साथ ही कार्यक्रम में कई पूर्ववर्ती छात्र भी उपस्थित थे।