सर्वर डाउन रहने से मइयां सम्मान योजना के फॉर्म की नहीं हो पा रही एंट्री
पतरिया पंचायत के कैंप में 4 में से एक भी ऑपरेटर दोनों दिन नहीं आया ड्यूटी पर
फोटो : कांडी पंचायत भवन में जुटी महिलाएं।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : सरकार की बहुचर्चित मइयां सम्मान योजना इन दिनों तकनीकी बाधा के कारण परेशानी का सबक बन गई है। शनिवार से ही इसके लिए प्रत्येक पंचायत में आमसभा बुलाई जा रही है। लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण एक भी आवेदन का ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। नतीजा है कि साल भर के सबसे व्यस्त कृषि मौसम धान की रोपनी को छोड़कर पूरे पूरे दिन महिलाओं को आमसभा में बैठकर फार्म के ऑनलाइन होने का इंतजार करना पड़ रहा है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पत्रांक 262/सा सु गढ़वा 29/07/24 के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी के पत्रांक 929 दिनांक 02/08/24 के आदेशानुसार प्रखंड के सभी 16 पंचायत के पंचायत भवन में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए अपने-अपने मुखिया के अध्यक्षता में एक विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिसमें कांडी पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में सेविका नगीना देवी ढबरिया, सेविका प्रमिला देवी, सेविका जयसीदा खातून कांडी, सेविका माया देवी, आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी उपस्थित रही। वहीं पंचायत के मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में पंचायत भवन में कुल 374 आवेदन जमा किया गया। कंडी पंचायत में सबसे अधिक भीड़ को देखते हुए मुखिया ने प्राइवेट अल्फा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में 100 फॉर्म ऑनलाइन करने का प्रयास किया। वहीं पतिला पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित दुबे की अध्यक्षता में कल 50 आवेदन पड़ा। जिसमें चार ऑनलाइन हुआ। मुखिया अमित दुबे ने बताया कि सरवर काम नहीं करने के वजह से कार्य बाधित हो रहा है और फॉर्म ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत के चारों ऑपरेटर को लेकर ग्राम वाइज जाकर बारी-बारी से फॉर्म फिल् अप करवाएंगे। जिससे पंचायत की जनता को परेशानी ना हो। वहीं पतरिया पंचायत के प्रांगण में 250 आवेदन पड़ा। पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमरजीत ठाकुर उर्फ प्रिंस ठाकुर ने बताया कि ऑपरेटर सत्येंद्र कुमार मेहता, ऑपरेटर प्रियंका देवी और ऑपरेटर अनु कुमारी की ड्यूटी लगायी गयी थी। लेकिन कल से आज तक ये ऑपरेटर उपस्थित नहीं हुए। अमरजीत ठाकुर ने बताया कि ऐसे लापरवाह ऑपरेटर जिसे अपने कार्य से कोई मतलब नहीं है ऐसे लोगों पर तत्काल कार्य मुक्त किया जाएगा। वही सरकोनी पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया सुबोध कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 500 आवेदन पड़ा। जिसमें चार आवेदन ऑनलाइन हुआ। जबकि गाड़ा खुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह ने बताया कि वहां कुल 150 फॉर्म जमा हुए हैं। जिसमें मात्र 15 फॉर्म का ऑनलाइन हो सका। वही लमारी कला पंचायत की मुखिया शशि कुमारी ने बताया कि यहां 250 फॉर्म जमा हुए हैं। जिसमें एक का भी ऑनलाइन नहीं हो सका। मझिगावां पंचायत की मुखिया रीता देवी ने बताया कि पंचायत भवन में महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही। लेकिन ऑनलाइन नहीं हो पाने के कारण उन्होंने सबों का फॉर्म आवेदिकाओं के पास ही रहने दिया। जब ऑनलाइन होने लगेगा तो फॉर्म जमा लेकर एंट्री कर लिया जाएगा।